प्राचीन मंदिर विहारेश्वर धाम में द्वितीय सर्वजातीय विवाह समारोह संपन्न,मंत्रोचारण के साथ दो जोड़ों ने थामे एक दूजे हाथ

0
48
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मार्च शनिवार को संगम सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में प्राचीन विहारेश्वर मंदिर अज्योरी सजेती में सकुशल हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ समारोह में दो जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ बैद्दिक मंत्रोचारण से कुशल आचार्यों द्वारा क्षेत्रीय सैकड़ों लोगों के बीच संपन्न हुआ जिसमें प्रखर संग साधनाऔर द्वितीय दीपक संग रूबी ने अपना जीवन साथी चुना इस दौरान कार्यक्रम में अनुसुइया आश्रम के संत ओम बाबाजी कार्यक्रम स्थल मंदिर के महंत शिव स्वरूपा नन्द जी, महेंद्र मिश्रा सुशील सचान, राजू यादव विमल आचार्य,शशि प्रजापति, राजेश अवस्थी, रिंकल सचान, अनिल तिवारी लालता निषाद, झब्बू प्रधान, मनोज परमार, सुरेश सिंह, केतन सचान, आयुष सचान, अजय प्रजापति सोनू यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

अगला तृतीय सम्मेलन 8 मई को प्राचीन विहारेश्वर में फिर से संपन्न होगा!
विवाह समारोह देखकर क्षेत्र के लोगों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की आशा की जा रही है!आशा की जा रही है कि अग्रिम समारोह में संगम सेवा ट्रस्ट के साथ विहारेश्वर सेवा दल ने संयुक्त रूप से कहा कि अगले समारोह में कम से कम 11 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज संपन्न कराएगा।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here