संवाददाता,घाटमपुर।बोर्ड परीक्षा के दौरान एक गंभीर मामला देखने को मिला दो छात्राओं को विज्ञान की परीक्षा में ओएमआर शीट नहीं मिली छात्राओं ने इस मामले में कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत की है।
पतारा कस्बा की छात्रा मिली और श्याम नगर पानी टंकी की छात्रा लक्ष्मी गुप्ता नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज में कक्षा दसवीं की छात्रा हैं। उनका परीक्षा केंद्र पतारा स्थित किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज में है। 4 मार्च को विज्ञान का पेपर चल रहा था दोनों छात्राएं समय पर परीक्षा केंद्र पहुंची थीं। छात्राओं को प्रश्न पत्र तो मिला, लेकिन कक्ष निरीक्षक ने ओएमआर शीट नहीं दी। जब छात्राओं ने ओएमआर शीट मांगी तो कक्ष निरीक्षक और केंद्र व्यवस्थापक ने उनको कॉपी पर ही ओएमआर शीट की आकृति बनाकर मार्किंग के लिए कहा।
परीक्षा के बाद दोनों छात्राएं अपने कॉलेज पहुंचीं। उन्होंने प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह को पूरी घटना बताई। इसके बाद छात्राएं कानपुर डीएम कार्यालय गईं। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डिआईओएस को जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी कर्मचारियों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।