कानपुर। रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर कानपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति सम्मान 2025 का भव्य आयोजन किया गया।
इस विशेष कार्यक्रम में विद्यालय की सह-संस्थापक शिल्पा मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस विशेष अवसर पर आयत (यू.के.जी.), कक्षा 6 एवं कक्षा 8 के छात्रों द्वारा मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंटरमीडिएट के छात्र अवनी शर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ में एक भावपूर्ण गीत प्रस्तुत करते हुए समां बाँध दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं की माताओं को उनकी उत्कृष्ट परवरिश और समर्पण के लिए सम्मानित भी किया गया। वहीं उन माताओं को भी विशेष सम्मान दिया गया जो सिंगल मदर होते हुए भी कठिन परिस्थितियों का सामना कर रही हैं और अपने बच्चों को अच्छे संस्कार व शिक्षा देकर आगे बढ़ा रही हैं।
इस अवसर पर 8 मार्च की प्रेरणादायक 8 नारी शक्तियों को विशेष रूप से “नारी शक्ति सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। जिन महिलाओं के नाम क्रमशः मीना पाल, यशोदा,रुचि यादव, विमलेश,प्रियंका त्रिपाठी, सबीनाज़,कीर्ति दिवाकर,रीता रही।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना सिंह ने सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी महिलाएँ समाज के लिए एक मिसाल हैं,जिनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही विद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि वह हमेशा ऐसी माताओं और उनके बच्चों के समर्थन में खड़े रहेंगे।
तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन सम्मानित महिलाओं के प्रेरणादायक अनुभवों और सभी उपस्थित जनों की सराहना के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएँ दीपाली दीक्षित,नीतू दीक्षित,प्रेरणा,मुस्कान आदि शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।