अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर प्रथम वार्षिक पत्रिका का किया गया विमोचन

0
32
Oplus_131072

कानपुर। स्थित किंग्सटन लॉन में प्रथम वार्षिक पत्रिका विमोचन का आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि महिला संपूर्ण चक्र है जिसमें सृजन पोषण और परिवर्तन करने की शक्ति निहित है इसी उद्देश्य को फलीभूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर क्लब एंजल्स (एंपावर हर) द्वारा उनकी प्रथम वार्षिक पत्रिका का विमोचन सेठ मुरारी लाल अग्रवाल के शुभ कर कमलों द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि हर प्रसाद जयसवाल एवं सपना जयसवाल,आदित्य पांडे,राज कुशवाहा,विकास जायसवाल, निशांत गुप्ता, संजय पांडे और सुनीता पांडे, मनोज,डॉ पवन, दीपक गुप्ता,दीपाली अग्रवाल आदि उपस्थित हुए।
एंपावर हर में क्लब मेंबर अपने व्यक्तिगत हुनर को दुनिया के सामने लाने की एक मुहिम है, तथा प्रोफेशनल मेंबर्स अपने क्षेत्र में आगे प्रगति करना चाहते हैं।
इस कार्यक्रम में महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में नजर आई।
एंजेल्स क्लब के टीम मेंबर अध्यक्ष कंचन गुप्ता एवं चांदनी अरोड़ा,शिविका जैन, डॉक्टर श्वेता बंसल,पारुल सिंह,निश्प्रीत सलूजा, रवनीत कौर,चारु जकोडिया, दिविषा गुप्ता,नेहा जैन,लता यादव,अंशु जैन,रिया ने प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार किया जबकि क्लब एंजिल्स के सदस्यों ने अत्यंत उत्साहित होकर बढ़ चढ़कर महिला दिवस व बुक लॉन्च पार्टी में हिस्सा लिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here