अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निराला प्रेक्षागृह में आयोजित महिला सम्मान एवं जागरूकता कार्यक्रम

0
30

उन्नाव।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निराला प्रेक्षागृह में आयोजित महिला सम्मान एवं जागरूकता कार्यक्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं/ बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया!

इस दौरान जनपद की महिलाओं/ बालिकाओं को सरकार की सेवाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वूमेन पॉवरलाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 आदि की जानकारी दी गयी! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि वर्ष 2025 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम है कि जिस क्षेत्र में महिलाओं की भागेदारी कम है उसमें महिलाओं भागेदारी बढ़ायी जाए! उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखा गया है प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा जिम्मेदारी से काम करती हैं! उन्होंने कहा कि महिलाएं प्रत्यक्ष व परोक्ष दोनों प्रकार की जिम्मेदारियां निभाती हैं, इसके अहसास प्रत्येक पुरुष को होना चाहिए!
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद उन्नाव चेयरमैन स्वेता मिश्रा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मधु मिश्रा, डीपीओ क्षमानाथ राय, एसडीएम बांगरमऊ नम्रता सिंह, सीओ सदर सोनम सिंह, तहसीलदार बीघापुर अरसला नाज़ सहित बड़ी संख्या में महिला शक्ति मौजूद रहे। उधर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), उन्नाव द्वारा 8 मार्च 2025 को सिकंदरपुर सिरोसी के सन्नी सराय गाँव में एक महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सुमित कुमार, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने अपने उद्घाटन भाषण के साथ किया, जिसमें उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वयं सहायता समूह से संबंधित नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर, मुख्य अतिथि श्री सुनील वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और ग्राम प्रधान को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी कई प्रेरणादायक सफल कहानियाँ साझा कीं और आस्सत किया कि बैंकिंग से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, श्री बी. एन. शुक्ला, वित्तीय सलाहकार, बैंक ऑफ इंडिया, ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, मुद्रा लोन योजना, तथा अन्य सरकारी प्रायोजित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन श्री धनंजय सिंह, जिला समन्वयक, श्रमिक भारती द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री सुनील वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया; श्री सुमित कुमार, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड; श्री बी. एन. शुक्ला, वित्तीय सलाहकार, बैंक ऑफ इंडिया; श्रीमती ममता सिंह, क्लस्टर हेड; श्री धनंजय सिंह, जिला समन्वयक श्रमिक भारती; तथा श्री सौरभ गुप्ता नोट्स संस्था, ग्राम महिला प्रधान अभिलाषा लोधी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here