उन्नाव ।बांगरमऊ तहसील के गांव खैरुद्दीन पुर में लगी भीषण आग से प्रभावित दो दर्जन से अधिक परिवारों की मदद के लिए पूर्व सांसद व सपा राष्ट्रीय सचिव अन्नू टंडन ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से भेंट की। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पीड़ित परिवारों को जिंदगी नए सिरे से शुरू करने में मदद करते हुए राहत सामग्री वितरित की।
सपा की राष्ट्रीय महासचिव अन्नू टंडन ने गुरुवार को खैरुद्दीनपुर गांव के अग्नि प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि यह संकट की घड़ी अत्यंत कठिन है। लेकिन वह सभी पीड़ितों को आश्वस्त करना चाहती हैं कि वे अकेले नहीं हैं। आप सभी का धैर्य और साहस इस विपत्ति को हराने की ताकत देगा। उन्होंने अग्नि प्रभावित नत्था निषाद, हिमांचल निषाद, पुष्पा निषाद, नन्ही निषाद, ब्रह्मदीन निषाद, सागर निषाद, सोहन निषाद, रामबिहारी निषाद, अशोक निषाद आदि परिवारों को अनाज, कपड़े, तिरपाल व बर्तन आदि सामग्री वितरित की। साथ ही आग बुझाने में घायल हुईं गुड्डी की हरसंभव इलाज में मदद करने के वादे के साथ ही पीड़ितों को सरकारी आवास उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी से भी बात करने का आश्वासन दिया। पीड़ितों से भेंट के दौरान सपा नेता विवेक शुक्ला, राधेलाल निषाद, श्रवण यादव, विजय द्विवेदी एड, आनंद कुशवाहा, सौरभ गुप्ता, राम औतार निषाद, सुरेश निषाद, रामविलास निषाद आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।