उन्नाव।अपना दल एस उन्नाव की मासिक बैठक बांगरमऊ विधानसभा कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई।जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लखनऊ मंडल एवं कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अमरेश पटेल उपस्थित रहे ।बैठक में सर्वप्रथम किसान कमेरो के मसीहा यश: काई डाo सोनेलाल पटेल संस्थापक अपना दल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । मुख्य अतिथि ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 2027 चुनाव के तहत राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा सभी विधानसभाओं के लिए पूरे प्रदेश में प्रभारियो की नियुक्ति की जा रही है।जल्द ही सभी जनपद में विधानसभा की मासिक बैठक 10 मार्च को होनी है।उसी में सभी प्रभारियो को पहुंचकर अपनी विधानसभा की बूथ लिस्ट विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से प्राप्त करना है तथा पहली अप्रैल से नई रसीदों के साथ सभी जिला कमेटी एवं मंचों के अध्यक्षों को प्रत्येक महीने दो दो सक्रिय सदस्य बनाना अनिवार्य होगा।जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पहुंच कर सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को गति देने में लग जाए। 2027 चुनाव की तैयारी में किसान कमेरो तक पहुंच कर दल की नीतियों को पहुंचाने का काम करें। बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव ओमकार मौर्य ने तथा संचालन विधानसभा अध्यक्ष विकास पटेल ने किया। बैठक में अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव कुमार पाल आर्य, जिला उपाध्यक्ष सांस्कृतिक मंच बंसीलाल अर्कबंसी, जिला सचिव युवा मंच अमन शर्मा, शशिकांत पटेल,सेक्टर अध्यक्ष शैलेंद्र कटियार,जगन्नाथ प्रजापति, विवेक पटेल, सूरज बली गौतम, बीटू कटियार आशीष गुप्ता, पुष्पेंद्र कटियार, अनिल कुमार,मोनू पाल, विशाल दिवाकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।