मोहान जवाहरनगर मस्जिद में तरावीह मुकम्मल हुई

0
25

उन्नाव।रमजान के पाक महीने में रमजान का चांद दिखने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खुशी की लहर दौड़ उठती है। उसी दिन से तरावीह व रोज़े की शुरुआत होती है जिसमें हाफिज, क़ारी,कुरआन पाक पढ़कर सुनाते है। इशा की नमाज के बाद कुरआन पाक की तिलावत की जाती है।कस्बा मोहान के मोहल्ला जवाहरनगर में क़ारी महबूब ने कुरआन की तिलावत की, इस मस्जिद में 6 दिनों में कुरआन पाक पढ़कर तरावीह मुकम्मल की गई। कुरआन पाक मुकम्मल होने पर जवाहरनगर मस्जिद कमेटी ने क़ारी महबूब को फूलों के हार पहना कर उनका शुक्रिया अदा किया।क़ारी महबूब ने तरावीह के बाद मुल्क के चैन ओ अमन की के लिए दुआएं की,क़ारी महबूब के तरावीह मुकम्मल करने के बाद मोहान के तमाम मस्जिदों से आए हाफिजों ने नाते पाक पढ़ी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here