आबकारी व बकेवर पुलिस ने कंजरनडेरा में दबिश देकर पकड़ी 500 लीटर अवैध शराब,आठ कुंतल लहन कराया नष्ट, तीन अभियोग पंजीकृत

0
62
Oplus_131072

फतेहपुर।बकेवर थाना पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बिक्री एवं निष्कर्षण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम कंजरनडेरा मजरे बेंता गांव में दबिश देकर पांच सौ लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी। साथ ही मौके पर मिले आठ कुंतल लहन को नष्ट कराया गया। इस मामले में तीन अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। बकेवर थाना पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कंजरनडेरा मजरे बेंता में दबिश दी। पुलिस टीम को देखकर अवैध शराब कारोबारी मौके से भाग निकले। पुलिस टीम ने पांच सौ लीटर अवैध शराब व 18 छोटी बड़ी प्लास्टिक की पिपिया ड्रमों में बरामद की। आठ कुन्तल लहन तीन अभियुक्तगण के घर से बरामद किया। बरामदशुदा लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। इस संबंध में थाना स्थनीय पर मु0अ0सं0 34 से 36 तक धारा 60 आबकारी अधिनियम के कुल तीन अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक

कंजरनडेरा में छापेमारी कर अवैध शराब बरामद करती टीम।

कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है। फरार अभियुक्तगणों में अनिल पुत्र सोनेलाल, अनीता पत्नी नाहर सिंह, दन्नू पुत्र फग्गू निवासीगण कंजरन डेरा मजरे बेंता शामिल हैं। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में बकेवर थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह, मुसाफा चौकी प्रभारी राकेशचन्द्र शर्मा, देवमई चौकी प्रभारी शशिकान्त सरोज, बकेवर थाने के उपनिरीक्षक कप्तान सिंह, रमेश कुमार राय, उमेश कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल कैलाश चन्द्र, कांस्टेबल अजीत सिंह, आलोक यादव, ओमनारायण, प्रवीण कुमार सिंह, जितेन्द्र सोलंकी, महिला कांस्टेबल रामकुमारी, आभा देवी, शाहीन के अलावा आबकारी टीम में बिंदकी क्षेत्र-3 के आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल सूर्यभान, कांस्टेबल समरजीत यादव, साहित्या प्रकाश शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here