सभी पीडीए को एकजुट संविधान और भाईचारे को मजबूत बनाएं आंचल वर्मा

0
16

उन्नाव।नवाबगंज क्षेत्र व मोहान विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक नवाबगंज के सेक्टर 29 पिपरौसा ग्राम मुंडेरा में 164 विधानसभा सभा मोहान पूर्व प्रत्याशी डॉ आंचल वर्मा व विधानसभा अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में पीडीए पंचायत कार्यक्रम का सफल आयोजन विधानसभा कार्यकारिणी सदस्य आतिश चंद्र रावत द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता रंगबाज कुशवाहा उर्फ लक्ष्मीशंकर ने की। कार्यक्रम में शामिल आंचल वर्मा ने बताया लगातार पीडीए पंचायत में सभी लोगों की बैठक कर समाज के पिछड़े वर्ग वह चाहे जिस जाती का हो उसे न्याय मिले अधिकार मिले और सभी पीडीए सदस्यों की समस्याओ का हाल निकले फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बने जिससे भाईचारा कायम हो सभी लोग एकजुट होकर पीडीए के लिए काम करें।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नि. राष्ट्रीय सचिव छात्रसभा राहुल यादव, जिला सचिव शिव सिंह चौहान, संचालन विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम ने किया, जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक सिंह दादुवा, विधानसभा उपाध्यक्ष अनुपम वर्मा लोधी, श्यामलाल कुशवाहा, रविन्द्र कुमार, सिद्धनाथ पाल, पुतान रावत, संजीवन लोधी, शिवकुमार रावत, रामू यादव, नन्हा यादव, श्रीराम रावत, संतोष कुमार रावत , अजयदीप कुशवाहा, श्रेयांश यादव, लाला रावत व अन्य जनमानस उपस्थित रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here