पत्रकारों के द्वारा फर्जी वीडियों वायरल करने की धमकी धन वसूले पर पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

0
14

उन्नाव।पीड़ित प्रार्थी राहुल यादव जिला सहकारी बैंक शाखा उन्नाव में लिपिक कैशियर के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी की बैंक में मृतक स्व सीमा का बचत खाता संचालित था जिसमें लगभग 71 हज़ार रुपए जमा थे, जिसमें जमा धन को लेने हेतु उनके वारिस राधेश्याम तालिब सरांय थाना कोतवाली उन्नाव आये थे उनके साथ एक अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के काउंटर पर आया था, प्रार्थी द्वारा 13 फरवरी व 14 फ़रवरी 2025 को मृतक सीमा के वारिस राधेश्याम के खाते में 71 हज़ार रुपए मय ब्याज के भुगतान कर दिया था। भुगतान के उपरान्त पीड़ित प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर पत्रकार गिरधर श्याम एवं पत्रकार राजन यादव ने अपने मोबाइल नम्बर से काल किया और प्रार्थी से और 1 लाख रूपये की मांग की इसके अतिरिक्त गिरधर श्याम, राजन यादव व मन्नू अवस्थी को 26 जनवरी के पूर्व 5 हज़ार रूपये विज्ञापन के तौर पर मांगने पर दे चुके है। जिससे प्रताड़ित होकर पीड़ित प्रार्थी आज एसपी ऑफिस पहुंचा जहां पर एसपी ने कोतवाली भेज कर पीड़ित की आफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है। बता दे की उक्त पत्रकारों से उनकी आईडी व संस्था के विषय में दो-तीन दिनों बाद जानकारी करने पर उक्त पत्रकार फर्जी पाये गये इस बात से खुन्नस खाकर उक्त पत्रकारों ने प्रार्थी से कहा कि हमने आपका घूस मांगने का वीडियों बना लिया और कहने लगे कि अगर आपने एक लाख रूपये की मांग पूरी नहीं की तब हम आपका यह वीडियों सोशल मीडिया व सरकारी अधिकारियों के मोबाइल पर वायरल कर देंगे और तुम्हारी सारी साख व इज्जत मिट्टी में मिला दूंगा। जिसकी रिकार्डिंग प्रार्थी के पास मोबाइल सुरक्षित है प्रार्थी के साथ-साथ उसके सहयोगी कर्मचारी नीरज के मोबाइल नम्बर पर लगभग 50 से अधिक बार फोन किया। इस तरह से उक्त पत्रकार राजन यादव के फोन आने के कारण प्रार्थी व प्रार्थी के सहयोगी कर्मचारी के मोबाइल नम्बरों पर असमय लगातार फोन करके सहकारी कार्य में बाधा डाली जा रही है जिससे प्रार्थी का शारीरिक व मानसिक व आर्थिक शोषण खो रहा है। साथ ही साथ यह अवगत कराना है, कि प्रार्थी की शाखा पर पत्रकार तथाकथित पत्रकार मन्नू अवस्थी ने आज से दो दिन पूर्व 1 मार्च 2025 को बजे होली के अवसर के पूर्व विज्ञापन के नाम पर बीस हजार रूपये लेने हेतु शाखा में आया था जिसकी अदायगी करने से प्रार्थी ने मना कर दिया था यह सुनकर उक्त पत्रकार मन्नू अवस्थी ने कहा कि इसके परिणाम भयंकर होगें और तुम्हारी शाखा के बड़े कर्मचारी व अध्यक्ष के फर्जी वीडियों सोशल मीडिया में वायरल कर साख को मिट्टी में मिला दूंगा। इस तरह से उक्त दोनों फर्जी व विवादित पत्रकार प्रार्थी के साथ-साथ शाखा के अन्य कर्मचारियों का भी शोषण कर रहे है। पीड़ित ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर उक्त गम्भीर प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेकर फर्जी पत्रकार राजन यादव विवादित हिस्ट्रीशीटर पत्रकार मन्नू अवस्थी जी व गिरिधर श्याम विरूद्ध शीघ्र से शीघ्र दण्डात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि प्रार्थी अपनी शाखा में स्वस्थ मस्तिष्क से कार्य कर सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here