संवाददाता,घाटमपुर। भीतरगांव ब्लॉक के साढ़ कस्बा स्थित अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस कॉरिडोर का गौतम अडानी ने बुधवार को दौरा किया। यह एशिया का सबसे बड़ा एम्युनिशन कॉम्प्लेक्स है।अडानी ने लगभग दो घंटे तक यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां निर्मित सभी उत्पादों को देखा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सर्किल फोर्स और एसीपी घाटमपुर रहे मौजूद।
यह कॉम्प्लेक्स भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सेना के लिए आधुनिक तकनीक से अस्त्र-शस्त्र और गोला-बारूद का निर्माण हो रहा है। पिछले साल से एक यूनिट में उत्पादन शुरू हो चुका है। गौतम अडानी का काफिला चकेरी से सड़क मार्ग से कॉरिडोर पहुंचा। उनके साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी रहे। दौरे को अत्यंत गोपनीय रखा गया और कोई आधिकारिक प्रोटोकॉल नहीं रखा गया। जानकारी के मुताबिक, यहां बहू जल्द ही दूसरी यूनिट शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है।
देखे फोटो।