संवाददाता,घाटमपुर। थाना क्षेत्र रंजीतपुर गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है! गांव के ही तालाब में सोमवार की शाम को बोरे में बंद शव को कुत्ते नोच रहे थे जिससे भीषण दुर्गंध भी आ रही थी बोरे में बंद शव होने की शंका की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर ग्रामीणों तालाब के आस पास विशेष सर्च अभियान चलाकर तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा पुलिस के मुताबिक मृतिका लगभग बीस साल है। मृतिका के शरीर पर पेटीकोट और ब्लाउज मिला है। शव 3-4 दिन पुराना है पुलिस ने मृतिका की पहचान के लिए से पिछले 5-6दिन से लापता युवतियों की डिटेल मंगवाई है। मृतिका की पहचान छुपाने के लिए सिर पैर धड़ से अलग किए गए हैं!पुलिस का मानना है कि हत्यारे घाटमपुर की ओर से आकर हाथ पैर विहीन धड़ को तालाब में फेंककर भाग निकले हैं।
मामले में डीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है क्षेत्र के बांध और पुलियों में भी छानबीन की जा रही है।
देखे फोटो।