घाटमपुर।सजेती पावर में बीते कई सालों से चली आ रही ओवर लोड लो वोल्टेज की समस्या की निजात के लिए विभाग द्वारा मंगलवार को पहले से स्थापित पांच एमबीए के ट्रांसफार्मर को हटाकर 10एमबीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया नए ट्रांसफार्मर स्थापित होने से पावर हाउस से चल रहे 10 फीडर बीबीपुर ग्रामीण,बीबीपुर पीटीडबल्यू, टिकवापुर ग्रामीण, टिकवापुर ग्रामीण,बांध ग्रामीण, पीटीडबल्यू बांध, धरमंगदपुर ग्रामीण, धर मंगदपुर ग्रामीण, धरमंगदपुर पीटीडब्ल्यू वॉटर बॉक्स फीडर चलते थे! जिसमें 5एमबीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता से अधिक लोड था जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी 10 एमबीए ट्रांसफार्मर स्थापित होने से खासकर बीबीपुर पीटीडबल्यू,बीबीपुर ग्रामीण, टिकवापुर ग्रामीण, टिकवापुर पीटीडब्ल्यू, सहित सभी फ़ीडरों की ओवर लोड की समस्या खत्म होने के साथ लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगी साथ ही सभी फीडर बिना कटौती के सामान्य तौर चलते रहेंगे।