उन्नाव ।राष्ट्रीय आय एवं मेरिट आधारित परीक्षा – 2025 में बांगरमऊ ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय गोसाईं खेड़ा के 9 बच्चों ने सफलता अर्जित की है। समारोह में शिक्षकों ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया गया।
क्षेत्र के ग्राम कुरसठ ग्रामीण अंतर्गत गोसाईं खेड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में सोमवार को वार्षिकोत्सव और चयनित छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह कनौजिया के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने राष्ट्रीय आय एवं मेरिट आधारित परीक्षा में चयनित सागर 11वीं रैंक ,दीपक कुमार गौतम, विशाल वर्मा, सचिन , दिव्यांशी , सुमन, सरिता, नैंसी व उमेश कुल नौ छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। सम्मानित करने में संगठन के कोषाध्यक्ष खलील राशिद, एआरपी अमित कुमार, एआरपी अखिलेश कुमार, धीरेंद्र सिंह, रवि शंकर , अवनीश कुमार व शरद मणि शुक्ला शामिल रहे। समारोह में विद्यालय के प्रधान शिक्षक रामदास द्वारा संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया गया।