उन्नाव।अजगैन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दिग्गज खेड़ा गांव के 44 वर्षीय मजदूर बउआ की रविवार रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा अजगैन बाजार के पास हुआ। बता दे कि मृतक बउआ अपनी पत्नी सीमा और 16 वर्षीय बेटी सुधा के साथ रहते थे। वे मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। रविवार रात वे किसी काम से घर से निकले थे। रेलवे ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की आवाज सुनी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। बेटी सुधा की शादी की उम्र हो चुकी है। अब घर में कमाने वाला कोई नहीं है। परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। वे चाहते हैं कि बेटी की शादी अच्छे से हो सके।