उन्नाव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, परीक्षा देने जा रहे 12th के एक छात्र की मौत, दूसरा कानपुर रेफर

0
25
Oplus_131072

उन्नाव।अचलगंज में सोमवार सुबह करीब 7 बजे अचलगंज से उन्नाव जाने वाले मार्ग पर ग्राम मुगूलपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। बता दे कि दोनों छात्र आपस में सगे भाई है, दोनो कक्षा 12th की परीक्षा देने जा रहे थे। बता दे कि आदर्श नगर कोतवाली सदर उन्नाव के रहने वाले शिवम और शिवपूजन मोटरसाइकिल से कक्षा 12th की परीक्षा देने जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों छात्र सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। उमा खेड़ा थाना बीघापुर उन्नाव निवासी शिवम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शिवपूजन की हालत भी गंभीर होने के कारण उसे कानपुर के बड़े अस्पताल रेफर किया गया है। स्थानीय पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस सड़क पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here