कानपुर। रविवार को अखिल भारतीय चौरसिया समाज कानपुर का परिवार मिलन समारोह व सामूहिक विवाह लाजपत भवन मोती झील कानपुर में संपन्न हुआ।
आपको बता दें कि 23 सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में लगभग 1140 जोड़ों का विवाह अभी तक कराया जा चुका है, जिसमें दो दिव्यांग जोड़े भी शामिल है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेपी चौरसिया आईआरएस व मुख्य संरक्षक कमल किशोर चौरसिया उपस्थित हुए।
अखिल भारतीय चौरसिया महासभा की पूर्व अध्यक्ष मुख्य मार्गदर्शन एवं समाजसेवी आनंद कुमार चौरसिया ने कहा कि इस अवसर का सदुपयोग हो एवं समाज के युवा आत्मनिर्भर बने। अध्यक्ष कमल किशोर चौरसिया ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के लोग एक ही दिशा में सोच और आपसी सामंजस्य को मजबूत करें।
कार्यक्रम संयोजक अमित चौरसिया ने बताया कि सामाजिक कार्यक्रम के जरिए तमाम ऐसे काम हो जाते हैं जो अलग-अलग कर्म से पूरे नहीं हो पाते हैं इसके चलते लोगों का आपस में मिलना जुलना भी हो जाता है।
शशिकांत चौरसिया ने बताया कि देश के अलग-अलग प्रति से आए युवक युग्यों के विवाह को संपन्न कराया गया है एवं रीति-रिवाज के दंपति को आशीर्वाद दिया।
शैलेश चौरसिया ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पूरे भारतवर्ष के चौरसिया समाज को इस कार्यक्रम पर गर्व है।
इस कार्यक्रम में मंच का संचालन एडवोकेट द्वारका चौरसिया एवं समिति मीनाक्षी चौरसिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।