डॉक्टर के आवास में फांसी लगाकर आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने दी जान

0
26
Oplus_131072

उन्नाव।जिला अस्पताल में कार्यरत एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अभिषेक कमल (24) पुत्र संतोष कुमार निवासी छीवड़ा मऊ जिला कन्नौज के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अभिषेक कमल जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग के तहत कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि उसने एक डॉक्टर के सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। अभिषेक की शादी महज एक साल पहले हुई थी, और कुछ ही दिन पहले, 22 फरवरी को उसकी पत्नी अन्नू ने एक बेटी को जन्म दिया था। परिवार में यह खुशी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और अब अभिषेक की मौत से घर में मातम छा गया है। मृतक की मां संगीता और पत्नी अन्नू का रो-रोकर बुरा हाल है। अभिषेक अपने परिवार में इकलौता बेटा था और उसकी तीन बहनें हैं। कोतवाली पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अभिषेक ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस अभिषेक के मोबाइल फोन की जांच कर रही है और परिवार व परिचितों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में किसी सुसाइड नोट के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अभिषेक ने आत्महत्या किन परिस्थितियों में की। क्या यह किसी मानसिक तनाव का परिणाम था, या फिर इसके पीछे कोई और वजह है पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है।

मृतक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here