राहत इंदौरी की याद में होगा आल इंडिया मुशायरा,देश के नामचीन शायर और शायरात करेंगे उन्नाव में शिरक़त शाम ऐ अदब में बिखरेगा गंगा यमुनी साहित्य

0
25
Oplus_131072

उन्नाव।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अदब और साहित्य से पहचान बनाने वाले देश के नामवर शायर मरहूम राहत इन्दौरी साहब की याद में उन्नाव में आयोजित होगा ऑल इंडिया मुशायरा। तेज़ मीडिया प्रोडक्शन, दिल्ली के बैनर तले इस अदब और साहित्य के महा आयोजन में देश विदेश में शिरक़त कर रहे बड़े नाम मंच साझा करेंगे। तेज़ मीडिया के फाउंडर मीनू ज्ञानचंदानी, निदेशकों कामरान पठान और अभिजीत सिन्हा ने बताया अप्रैल माह के आख़िरी सप्ताह में होगा आयोजन जिसमे सतलज राहत इन्दौरी, अज़हर इक़बाल, अमीर इमाम, इब्राहिम अली, अभिषेक सहज, अमृतांशु, मुस्कान मज़ीद, अनम, सफ़र, बाबू अली अब्र, उपासना इबादत, सलमान सईद, मलिक रिज़वान, हर्षित मिश्रा, कोमल निडर, अभिषेक अस्थाना, अब्दुल मोइन आदि शायर शायरात अपनी पेशकश देंगे। सहयोगी संस्थान ऐ यू एजुकेशनल सोसाइटी के संस्थापक अयाज़ फ़ारूक़ी ने बताया कि यह महा आयोजन साम्प्रादायिक सद्भाव को मजबूती देने के साथ स्वस्थ साहित्य और अदब की मिसाल बनेगा। प्रबंधक संस्था इंडियन इवेंट सोल्यूशन्स के संस्थापक डॉ मनीष सिंह सेंगर ने बताया विशेष रूप से तैयार किए गए मंच पर राहत साब की अंतिम पुस्तक का विमोचन होने के साथ उन्नाव के वरिष्ठ साहित्यकारों और समाजसेवियों की स्मृति में सम्मान भी किए जाएंगे। मोहम्मद इरफ़ान और राहुल कश्यप ने आयोजकों के साथ कार्यक्रम का प्रारंभिक पोस्टर लांच करते हुए अदब और साहित्य के प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने की अपील की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here