उन्नाव ।सपा नेता मुफीस अहमद द्वारा नगर के मोहल्ला प्रेमगंज में आयोजित पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि पीडीए का कुनबा लगातार मजबूत हो रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में पीडीए की ही सरकार बनेगी। सरकार बनने पर सभी वर्गों को न्याय मिलेगा। सर्वप्रथम सपा नेताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । तत्पश्चात आयोजक मुफीस अहमद ने मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्रीमती टंडन को अंग वस्त्र एवं बाबा साहब का चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया । पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि बाबा साहब द्वारा रचित संविधान पिछड़ों , दलितों का सुरक्षा कवच है। लेकिन वर्तमान सरकार संविधान की धज्जियां उड़ाकर पिछड़ों और दलितों का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि पीडीए कुनबा लगातार मजबूत हो रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में पीडीए की ही सरकार बनेगी । सरकार बनने पर ही सभी वर्गों को न्याय मिलेगा। युवा सपा नेता आलोक त्रिपाठी ने कहा कि देश के गृहमंत्री ने लोकसभा में बाबा साहब का अपमान किया है। जिसे पीडीए कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारे संविधान समाप्त करने का कुचक्र रच रही हैं। पीडीए भाजपा के इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी । जरूरत पड़ी तो पीडीए सड़क से संसद तक आंदोलन करेगा। पंचायत को छात्र नेता विनय यादव तथा याकूब अली सिद्दीकी आदि ने भी संबोधित किया। पंचायत में जगरूप गौतम, रीता देवी, करुणा शंकर, सनी अहमद,अनूप कश्यप, पुष्पेंद्र यादव आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंत में तहरी भोज का आयोजन किया गया । जिसमें सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तहरी का लुत्फ उठाया ।