संवाददाता,घाटमपुर। बिधनू थाना क्षेत्र हाजीपुर मोड़ के पास रहने वाले अनिल संखवार की बेटी श्रद्धा का मुंडन संस्कार बीते बुधवार को हुआ संस्कार था जिसके चलते सारे रिश्तेदार उसके घर आये हुए थे कार्यक्रम के चलते अनिल की पत्नी मोनी की बड़ी बहन सोनी पत्नी अनीस निवासी छतेरुआ थाना साढ़ अपने तीन बच्चों प्रशांत 7 वर्ष निशांत उम्र 5 वर्ष व छोटे बेटे आयुष उम्र 3 वर्ष को लेकर बहन मोनी के घर आयी थी।
मृतक मासूम की नानी शिवरानी ने बताया कि सुबह तकरीबन 7.30 बजे वो नाती प्रशांत व आयुष के साथ ही नातिन श्रद्धा को शौच कराने के लिए सड़क के उस पार खेतों की तरफ चली गई,शौच से वापस आते समय आयुष ने आगे जा रहे बड़े भाई प्रशांत का हाथ पकड़ लिया और जैसे ही रोड के करीब पहुंचा तभी जहानाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सवारियों से भरी बस को देख पीछे आ रही नानी शिवरानी ने रोड के उस पार खड़ी आयुष की माँ सोनी को बच्चों को रोड पार कराने के लिए आवाज लगाई इधर माँ को रोड किनारे खड़ा देख मासूम आयुष बड़े भाई प्रशांत का हाथ छुड़ाकर माँ की तरफ भागा इधर माँ सोनी ने बस चालक को हाथ देकर बस रुकवाने का प्रयास किया लेकिन तेज रफ्तार होने के चलते बस चालक ने मासूम को टक्कर मारते हुए भागने लगा घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने उसका पीछा किया ग्रामीणों को अपने पीछे आता हुआ देख चालक ने बाजपुर मोड़ के पास बस खड़ी करके फरार हो गया।घायल मासूम को परिजन आनन -फानन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से आक्रोषित परिजनों ने शव को जहानाबाद मार्ग पर रखते हुए स्पीड ब्रेकर व 15 लाख रूपये मुआ वजे की मांग को लेकर जाम लगाते हुए मौके पर उच्चअधिकारीयों को बुलाने की मांग करते रहे।ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करने की सूचना पाते ही मौके पर बिधनू समेत नौबस्ता, हनुमंत विहार, सेनपश्चिमपारा व घाटमपुर पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नही माने और उच्चअधिकारीयों को बुलाने की मांग पर डटे रहे। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार असलान खान व सर्किल फ़ोर्स के थानाप्रभारियों ने उचित कार्यवाही के साथ हरसम्भव सहायता का आश्वासन देने के साथ ही बस चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कहते हुए मृतक के परिजनों को समझाबुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है सड़क हादसे के बाद रमईपुर – जहानाबाद मार्ग पर तीन जगह पर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा कांटे व ईट रखकर रोड को जाम कर दिया गया था सुबह तकरीबन 9.45 से रोड जाम होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने रमईपुर से जहानाबाद जाने वाले भारी वाहनों को बिधनू की ओर डायवर्ट किया वहीं दो पहिया व चार पहिया वाहन घटनास्थल के पहले बने वैकल्पिक लिंक मार्गो से होकर गुजरते रहे।
देखे फोटो।