उन्नाव।सपा छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इमरान सिद्दीकी ने पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए कहाकि भाजपा सरकार में जनता त्रस्त है। महंगाई , बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार चरम पर है। आवारा जानवरों से किसान बेहाल है।बांगरमऊ नगर के मोहल्ला मुकरियाना व नौनिहाल गंज में आयोजित पीडीए पंचायत में श्री सिद्दीकी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि आज देश का शोषित,पीड़ित और वंचित समाज मौजूदा सरकार में उपेक्षा का शिकार है। भाजपा सरकार में मंहगाई , बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार चरम पर है। किसान, नौजवान सभी हताश, निराश और परेशान है। शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बर्बाद है। मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। मौजूदा सरकार में महिलाओं के साथ अपराध लगातार बढ़ता जा रहे हैं। भाजपा सरकार की कुनीतियों से परेशान जनता 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी। इस मौके पर जीशान खान. नसीर सभासद फ़हीम खा, साबिद, असलम, राजा, नवीन शर्मा मुन्ना , साजिद , जुबेर , वाजिद, कमलेश बाल्मीकि ,सुरेश बाल्मीकि, निसार,।अतुल बाल्मीकि , ज़ाहिद खां , अजमत अली व मुस्तकीम बाबू आदि मौजूद रहे।