सिलाई कढाई प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को सिलाई मशीन व किट वितरित की

0
27
Oplus_131072

उन्नाव।इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड सोसाइटी द्वारा सिलाई कढाई प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को सिलाई मशीन व किट वितरित की ।इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा सामाजिक उत्तर दायित्व कार्यक्रम के तहत सोसाइटी फॉर वॉलंटरी एक्शन एंड रिसर्च लखनऊ द्वारा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की 210 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए असोहा क्षेत्र के कालूखेड़ा गांव में विगत चार महीने से चल रहे सिलाई कढ़ाई के प्रशिक्षण शिविर सक्षम का आज समापन समारोह आयोजित कर सभी को सिलाई मशीन एवं किट वितरित की गई ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति ने कहा कि देश के आत्मनिर्भर बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमटेड के इस प्रयास से क्षेत्र की महिलाओं को व्यावसायिक जीवन के प्रारंभ के लिए बहुत मदद मिलेगी ।

बुधवार को कालूखेड़ा कस्बे शिव लॉन में आयोजित कार्यक्रम में इंडियन मिल कारपोरेशन के फंड से 210 महिलाओं को सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया एवं सभी लाभार्थियों को सिलाई मशीन एवं किट वितरित की गई ।कार्यक्रम में उपस्थित इंडियन मिल कॉरपोरेशन लिमिटेड के लखनऊ अंचल के महाप्रबंधक सीएसआर बी एल कपूर ने विस्तार से प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि समाज के हित के लिए इंडियन मिल का प्रयास हमेशा रहता है ,महिलाओं के उत्थान के लिए इंडियन आयल हमेशा प्राथमिकता के आधार पर कार्य करता है ।
ग्राम प्रधान उत्कर्ष दीक्षित ने सक्षम परियोजना शुरू किए जाने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अभय दीक्षित
संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला परियोजना निदेशक नितेश यादव ,सनद श्रीवास्तव वासिल खान ,देशदीप त्रिपाठी,तारा कुमारी भी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here