साढ़ में कच्चे रास्ते पर पलटा ऑटो,में दबा मिला,युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

0
18
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के बरईगढ़ गांव में सरकारी अस्पताल के पीछे कच्चे रास्ते पर एक पलटा मिला ऑटो के नीचे युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान रामसारी निवासी 25 वर्षीय अनिल उर्फ मिथुन के रूप में हुई है।

अनिल कुष्मांडा नगर निवासी राजेश तिवारी की ऑटो किराए पर चलाता था। बीती शाम को जब वह घर नहीं पहुंचा,तो उसके बड़े भाई विपिन ने साढ़े सात बजे फोन किया। अनिल ने बताया कि वह कोरथा से बुकिंग लेकर सरसौल जा रहा है। भाई ने उसे रात में सरसौल में ही रुकने की सलाह दी थी।
मृतक ने सरसौल में अपने रिश्तेदारों को भी फोन कर आने की सूचना दी थी। सुबह जब घटना की जानकारी मिली,तो परिजनों के होश उड़ गए घटनास्थल एक कच्चा मार्ग है, जहां से आमतौर पर किसान खेती के लिए आते-जाते हैं। परिजनों के लिए यह समझना मुश्किल है कि अनिल रात को उस मार्ग पर क्यों गया और ऑटो कैसे पलट पलटा साढ़ थाना पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा अविवाहित था। उसके पिता घाटमपुर एसडीएम कोर्ट में होमगार्ड के रूप में कार्यरत हैं।साढ़ थाना प्रभारी अवनीश सिंह के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मृतक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here