महाशिवरात्रि पर्व पर पालिका की सफाई टीम रही एक्टिव,मशीन से पानी का कराया छिड़काव, मंदिरों के बाहर लगाए मोबाइल टायलेट

0
26
Oplus_131072

फतेहपुर।नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य के निर्देशानुसार व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार के आदेश के अनुपालन में सफाई अनुभाग की ओर से बुलेट चौराहे से लेकर मंडप गेस्ट हाउस चौराहा तक व मंडप चौराहे से नंदी चौराहा तक सफाई कराई गई। इस कार्य में सफाई नायक मुकेश को लगाया। उनकी निगरानी में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराई गई। उधर सफाई नायक नफीस अहमद को नंदी चौराहा से डाक बंगला चौराहा तक की जिम्मेदारी दी गई। उनकी निगरानी में कर्मचारी काम में डटे रहे। सफाई प्रभारी मोहम्मद हबीब ने बताया कि अन्य वर्षा की भांति इस वर्ष भी कर्मचारियों की संख्या चार गुना बढ़ाई गई थी। चार-

तांबेश्वर मार्ग पर अपनी निगरानी में सफाई करवाते प्रभारी मो. हबीब।

चार टाटा मैजिक लगाई गई। जिसमें लगातार कूड़ा भरकर हटाया गया। कोई भी कमी न रह जाए इसके लिए विशेष सतर्कता बरती गई। आठ कर्मियों की टीम अलग बनाकर रिजर्व रखी गई थी। स्पेशल तौर पर कोई भी आवश्यकता पड़ने पर रिजर्व टीम को लगाया जा सकता था। उन्होने बताया कि बीच-बीच में मशीन के जरिए पानी का छिड़काव भी कराया गया। मंदिर के बाहर मोबाइल टॉयलेट भी लगाया गया। इसी तरह श्रद्धालुओं को पानी की कमी न होने पाए इसलिए छह स्थान पर पानी के टैंकर लगाए गए। जिनको बीच-बीच में देखा गया कि टैंकर खाली तो नहीं है। खाली होने पर उनको भी भर कर लगाया गया। नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता जल विजय कुमार, संजय सिंह, सुपरवाइजर बिरजू, संजय, श्रवण कुमार, अमजद, गजंफर, परवेज आदि अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here