बांगरमऊ,उन्नाव।आज मंगलवार की सुबह बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक यात्री बस व कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में कार सवार पिता व दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई । जबकि कुल 19 घायलों में 17 को बांगरमऊ अस्पताल से रेफर कर दिया गया।
मालूम हो कि एक यात्री बस बीते 21 फरवरी को श्रद्धालुओं को लेकर दिल्ली से पहले प्रयागराज गई । जहां पर स्नान के बाद सभी श्रद्धालु बनारस गए । जिसके बाद वह लोग अयोध्या गए । वहां से बीती रात यह यात्री बस अयोध्या से दिल्ली के लिए जा रही थी तभी आज मंगलवार की सुबह करीब 6 बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सिरधरपुर गांव के निकट वह अचानक सामने से आ रही कार से टकरा गई । इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए तथा बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस दर्दनाक हादसे में कार सवार राघवेंद्र सिंह 35 वर्ष पुत्र विशेश्वर दयाल निवासी गांव आकिन थाना अरौल जनपद कानपुर देहात जो सचिवालय में दीवान बताए जा रहे है । वह पत्नी नंदनी 32 , पुत्र श्रेष्ठ 3 वर्ष , पुत्री डेढ़ वर्ष जिसका नामकरण नहीं हुआ है के साथ लखनऊ ड्यूटी जा रहे थे । तभी किसी तरह कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में पहुंच गई । इसी दौरान उधर से गुजर रही श्रद्धालुओं से भरी कार से टक्कर हो गई । जिससे कार सवार राघवेंद्र उनके पुत्र श्रेष्ठ, पुत्री व पत्नी को स्थानीय सीएचसी में इलाज हेतु लाया गया । जहां पर डॉक्टर ने राघवेंद्र उनके पुत्र श्रेष्ठ व पुत्री को अस्पताल के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । जबकि घायल पत्नी नंदनी को नाजुक हालत में सीएचसी से रेफर कर दिया गया। उधर यात्री बाद में सवार 19 लोगों में से 17 लोगों को गंभीर हालत के चलते सीएचसी से रिफर।