संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के राम पुर मोड़ के पास ट्रैक्टर से कुचलकर मजदूर की मौत हो गई। जिला हमीरपुर से ईंट उतारकर चालक के साथ मजदूर वापस घाटमपुर की ओर आ रहा था।तभी ट्रैक्टर से उसके गिरने पर हादसा हुआ। घाटमपुर थाना क्षेत्र के परास गांव निवासी दिलशाद 30 पुत्र रज्जाक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन कर रहा था। परास के एक ईंट भट्टे से चालक ट्रैक्टर में ईंट लाद कर हमीरपुर जनपद गया था।जो अपने साथ दिलशाद को भी ईंट उतारने के लिए ले गया था। जहां से वापस लौट कर सजेती के दुर्गा पुर मोड़ पहुंचा ही था तभी चालक की सीट बगल में बैठा दिलशाद ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जिसके ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया गुजर जाने से उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया सूचना पर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को सीएचसी घाटमपुर भेजने के साथ घटना की जानकारी परिजनों को दी। हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
