आग लगने से ग्रहस्ती का सामान जलकर राख हो गया

0
34
Oplus_131072

उन्नाव।जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के गांव सेमरी निवासी किसान मंगलू अपनी बीमार पत्नी चंद्रावती के साथ गांव में छप्पर का बंगला बनाकर रहता है।जबकि दूसरे घर में बेटे और उसका परिवार रहता है।सोमवार सुबह समय लगभग 11 बजे मंगलू खाना बना रहा था।तभी अचानक आग लग गई।जिससे मंगलू आनन फानन पत्नी चंद्रावती को लेकर बाहर आ गया।इसी बीच बंगले में रखा गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आकर फट गया।मंगलू ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।मंगलू ने बताया कि आग अचानक आग कैसे लग गई इसका कारण पता नहीं चल सका है। आग लगने से लगभग एक कुंतल गेहूं,80 किलो चावल,तीन हजार नकद रुपए ,साइकिल ,बर्तन,कपड़े,रजाई,चारपाई सहित अन्य ग्रहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया है।सूचना पर पहुंचे लेखपाल दिनेश ने आग से हुए नुकसान का आकलन किया है।

एसओ विमल कांत गोयल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here