उन्नाव ।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम कोरटखेड़ा मे आयोजित पीडीए पंचायत में विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा प्रत्याशी
डॉ मुन्ना अल्वी ने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ रहे हैं और वह समय-समय पर बाबा साहब के अपमान के लिए तिरस्कार पूर्ण बयान भी देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पीडीए के लोग बाबा साहब के अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में पीडीए कुनबा बाबा साहब द्वारा रचित संविधान विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देगा ।
डॉक्टर श्री अल्वी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर शोषणात्मक, नकारात्मक व प्रभुत्व वादी सोच पर पाबंदी लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को समाप्त करना चाह रही है। लेकिन पीडीए भाजपा के इस मंसूबे पर पानी फेर देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते आज प्रदेश का मजदूर , किसान, नौजवान सभी त्रस्त हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी। सपा जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि पीडीए पंचायत के माध्यम से समाज के शोषित, वंचित, पीड़ित तबके को एक झंडे के नीचे एकत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीडीए कुनबा लगातार मजबूत हो रहा है । पंचायत की अध्यक्षता पूर्व प्रधान रामस्वरूप तथा संचालन विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष डॉ रामपाल कुशवाहा ने किया। पंचायत को सुरेशपाल, प्रेम यादव, राधेलाल निषाद, मनीष दीक्षित रमेश रावत, कमलेश यादव, शैलेन्द्र पाल, दिलीप यादव, शिवम यादव, धर्मेंद्र यादव सेक्टर प्रभारी, रंजीत गौतम शिवपाल कठेरिया, मूलचंद्र गौतम, कमलेश गौतम व पंकज विश्वकर्मा, शैलेन्द्र कुमार मोनू, लवकुश यादव, राजा यादव आदि ने भी संबोधित किया। पीडीए पंचायत में देवी दीक्षित, टाटा भाई, प्रधान विजय शंकर, पूर्व प्रधान सुनील यादव पप्पू, खलील खान, इरफान खान , उमाकांत यादव , मनोज पाल, राधेश्याम , जयचंद , शानू, व रमेश विश्वकर्मा आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।