कानपुर। पंजाब एण्ड सिंध बैंक स्टाप एसोसिएसन उ०प्र० का ग्यारहवाँ प्रान्तीय अधिवेशन आज विकास नगर कानपुर स्थित नवरत्न रेस्टोरेंट एंड पार्टी हॉल में सम्पन्न हुआ।
यह बताते हुए हर्ष के साथ आपको सूचित कर रहा हूँ कि पंजाब एण्ड सिंध बैंक स्टाफ एसोसिएसन उ०प्र० का प्रान्तीय अधिवेशन का उद्घाटन कामरेड अरविन्द राज स्वरूप सदस्य नेशनल काउंसिल प्रांतीय सहायक महामंत्री कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया तथा पूर्व अध्यक्ष एईआईटीयूएस उ० प्र० द्वारा किया गया।
इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि कामरेड रत्नेश्वर चौधरी महामंत्री आल इण्डिया पंजाब एण्ड सिंघ बैंक ऑफिसर फेडेरेशन है। जबकि गणमान्य विशिष्ट अतिथिगण कामरेड जसवन्त कालरा अध्यक्ष भऑल इंडिया पंजाब एण्ड सिध बैंक एस सी / एसटी एम्पलाइज वेलफेयर काउन्सिल रजि.अमृतसर /- चेयरमैन पंजाब एंड सिध बैंक आफिसर फेडरेशन कोड – 91 गणमान्य अतिथिगण कामेड रघुवीर तिवारी अध्यक्ष UPBEU औरया ईकाई,कामरेड वी.के. माथुर महामंत्री पंजाब एण्ड सिंध बैंक आफिसर्स फेडरेशन यू.पी. एण्ड उत्तराखण्ड,कामरेड हेतराम चेयरमैन-पंजाब एण्ड सिंध बैंक स्टाफ एसोसिएसन उत्तर प्रदेश, कामरेड कृष्णा पाल महासचिव – ऑल इण्डिया पंजाब एण्ड सिंध बैंक एससी/एसटी एम्पलाइज वेलफेयर काउंसिल रजि०, देहरादून,अध्यक्ष उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड PSBOA फेडरेशन कोड 91कामरेड मंगाराम आंचलिक सचिव एससी/एसटी एम्प्लाइज वेलफेयर काउंसिल रजि०पटियाला आंचलिक कार्यांलय क्षेत्र पंजाब,कामरेड कल्यान सेन संरक्षक पंजाब एण्ड सिंध बैंक स्टाफ एसोसिएसन उत्तर प्रदेश,कामरेड रोसुल सचान-सी.सी.मेम्बर आल इण्डिया बैंक,उपाध्यक्ष-स्टेट युनिट इण्डियन बैंक,जिलामंत्री इण्डियन बैंक कानपुर ईकाई आदि हैं।
कामरेड रघुवीर तिवारी अधयक्ष -UPBEU.औरैया इकाई
के द्वारा से स्वागत समिति का भाषण पढ़ते हुए कहा कि”आज की पूरी सभा की अध्यक्षता साथी कल्याण सेन प्रयागराज ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा किया गया।
इस सभा में उपस्थित उ०प्र० के सभी जिलों से आए अनेक साथियों ने इस चुनाव में भाग लिया।
इस चुनाव में साथी महेन्द्र कुमार को एसोसिएसन चेयरमैन,साथी सोहन सिंह सहारनपुर को प्रदेश अध्यक्ष पंजाब एण्ड सिंध बैंक स्टाफ एसोसिएसन उ०प्र० व साथी जितेन्द्र तोमर औरैया को प्रदेश महामंत्री पंजाब एण्ड सिंध बैंक स्टाफ एसोसिएसन उ०प्र० का चुना गया।
इस चुनाव में प्रदेश से आए सैकड़ों साथी मौजूद रहे जिनमें से कुछ नाम नीचे लिख रहा हूँ।.
साथी सतीश,साथी महेंद्र,साथी वरून,साथी गौरव,साथी शिखा चौधरी,साथी प्रदीप तिवारी (प्रयागराज),साथी रोहित पटेल( उरई),साथी देवेन्द्र शुक्ला (प्रयागराज)साथी सनुज़ कुमार (फिरोजाबाद),साथी अभिनव गुप्ता,साथी शुभम शर्मा, साथी आशीष श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद रहे।