संवाददाता,घाटमपुर। थाना क्षेत्र नौरंगा स्थित एक भट्ठा मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक भट्ठा मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है! जनपद हमीरपुर के मौदहा निवासी शाहिद उम्र 40 वर्ष पुत्र कल्लू नौरंगा के पास स्थित भठ्ठा में मजदूरी का काम करता था। सुबह परिजनों ने भट्ठा मजदूर को जगाया तो वह नहीं उठा। जिस पर परिजन मजदूर को लेकर सीएचसी घाटमपुर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने भट्ठा मजदूर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया गया तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
देखे फोटो।