सरसौल,कानपुर।तहसील नरवल में डायट परिसर में शुक्रवार को सरसौल व भीतरगांव ब्लाक में संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 50 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम सात जन्मों का साथ निभाने का वादा किया। वहीं शीशुपुर की विधवा महिला ममता ने भी जीवन साथी चुनकर आगे का जीवन जीने का की पहल दिखाई। नर्वल के डायट परिसर में आयोजित सरसौल व भीतरगांव ब्लाक के लाभार्थियो का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 50 जोड़ों में 49 ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ एक दूसरे का हाथ थामा। वहीं एक मुस्लिम ने कुरान की आयतों के साथ निकाह कुबूल किया। इस सामूहिक विवाह समारोह में सरसौल ब्लाक से 22 और भीतरगांव ब्लाक से 28 जोड़े शामिल हुये थे।
देखे वीडियो।