घाटमपुर,कानपुर। साढ़ थाना क्षेत्र में सराफा व्यापारी से हुई 12 लाख की लूट के मामले में पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। घटना के 13 दिन बाद भी अपराधियों का पता नहीं चल पाने से नाराज व्यापारियों ने साढ़ थाने का घेराव किया।
9 जनवरी की शाम को बाइक सवार बदमाशों ने सराफा व्यापारी मुकेश शुक्ला को तमंचा दिखाकर 12 लाख रुपए लूट लिए थे। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल संगठन के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने थाने का घेराव किया। एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार को पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया। पीड़ित व्यापारी के भय से दुकान न खोलने पर संगठन की मांग पर पुलिस सुरक्षा दी गई है।
ज्वैलर्स लूट घटना का खुलासा क्राइम एक्सपर्ट टीम के द्वारा 7 दिन के भीतर शत प्रतिशत हो। क्योंकि जितने दिन बीतते जा रहे है माल प्राप्त होने के आसार कम होते जा रहे है
कुढ़नी क्षेत्र काफी बड़ा क्षेत्र है वहां पर एक रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का निर्माण हो ताकि सभी व्यापारियों और आम जन मानस को तत्काल पुलिस सहायता मिल जाया करे, क्योंकि कुढ़नी और थाने की दूरी अत्यधिक है ।
भीतरगांव में नया थाना सृजित किया जाए ताकि भीतरगांव के जनमानस को न्याय पाने में आसानी हो।
थाना साढ़ में सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर का जनसुनवाई का एक दिन नियत किया जाए ताकि क्षेत्र की गरीब जनता को इतनी दूर घाटमपुर ना जाना पड़े।
कानपुर के सभी थाने में पूर्व में प्रभावी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक माह में एक बार पुनः शुरू हो ताकि व्यापारी और पुलिस में मध्य मैत्री स्थापित हो सके।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से, जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, महामंत्री रजत पांडे, पीड़ित व्यापारी मुकेश शुक्ला समेत विनोद विश्वकर्मा, सत्येंद्र सिंह, श्याम सुंदर, दीपक मिश्रा, मुकेश सोनी और अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
देखे वीडियो।