घाटमपुर में मृतक के शव का अंतिम संस्कार कानपुर देहात के मूसानगर में हुआ,गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी बल तैनात

0
28
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।सजेती में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने परिजनो की तहरीर पर 6 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था, इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार दोपहर मृतक के शव का अंतिम संस्कार कानपुर देहात के हालिया घाट में संपन्न हुआ। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पीएसी बल की तैनाती की गई है। घाट से अन्य थाने का फोर्स वापस लौट गया।

सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी 25 वर्षीय रवि यादव की हत्या के लगभग पांच घंटे बाद कानपुर डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव मौके पर 12 थानो की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने मृतक रवि यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। गुरुवार देर शाम मृतक युवक का शव गांव पहुंचा था, लेकिन सूरज ढलने और रात होने चलते मृतक के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था, शुक्रवार दोपहर युवक का शव गांव से कानपुर देहात के मूसानगर स्थित हलिया घाट पर पहुंचा। जहां पर विधि विधान के साथ मृतक के शव का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। इसके बाद अन्य थाने का फोर्स वापस लौट गया। गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पीएसी बल की तैनाती की गई है।
मृतक रवि यादव के घर पर शुक्रवार दोपहर सपा के कई नेता व कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने परिवारजनों से बातकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही मृतक के परिजनो को ढांढस बंधाया है। रात भर मृतक के घर पर कोहराम मचा रहा। शव उठते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई।

मृतक युवक रवि यादव का शव शुक्रवार दोपहर उनके गांव दौलतपुर से अंतिम संस्कार के लिए निकला। इस दौरान गांव के कई लोग और ग्रामीण अंतिम यात्रा में शामिल हुए। शव उठते ही हर किसी की आंखे नम हुईं!पारिवारिक महिलाओं में चीख पुकार मची परिवारीजन और रिश्तेदार महिलाओं को ढांढस बंधाते रहे।

अंतिम संस्कार अपडेट

11:10 बजे मृतक रवि यादव का उसके घर से घाट जाने के लिए निकला।

11:25 बजे पर मृतक का शव गांव के किनारे स्थित पीपल के पेड़ पर पहुंचा, कुछ देर रुककर शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर घाट के लिए रवाना हुए।
12:44 बजे मृतक रवि यादव का शव कानपुर देहात की सीमा पर प्रवेश हुआ!

1:33 बजे शव को यमुना स्नान करवाकर अंतिम सैया पर रख दिया गया।

1: 51बजे पूजन के बाद मृतक रवि यादव ने शव को मुखाग्नि दे दी गई।

3:20 बजे पुलिस फोर्स परिजनो के साथ घाट से वापस लौटे!
मृतक रवि यादव पर कानपुर देहात और नगर में तीन से अधिक मुकदमे दर्ज है, जिनमें लूट, चोरी, डकैती, मारपीट शामिल है, पुलिस ने बीते दिनो गुंडा एक्ट की कार्रवाई रवि यादव पर की थी, ग्रामीण नाम न छापने की शर्त पर बताया,कि रवि यादव को पकड़ने आज से लगभग दो माह पहले गांव एसटीएफ की टीम आई थी, टीम ने उसे चारपाई पर लेटे हुए पकड़ लिया था। इसके बाद रवि यादव टीम पर हमला बोलकर वहां से भगा निकला था। रवि गांव में हर किसी से अपनी दबंगई दिखाता था। जिसके चलते उससे आए दिन किसी न किसी से विवाद के चर्चा पर रहता था। पर लोग मुंह न लगने की बजाय लोग मुड़कर निकल जाया करते थे।
गांव के रहने वाले गुप्ता ने बीते दिनो सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय से शिकायत की थी, गांव का रहने वाले दबंग युवक रवि यादव उनसे पचास हजार रुपए की रंगदारी मांग रहा है, रंगदारी न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। हालाकि यह शिकायत सजेती थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर वाट्स एप के माध्यम से की गई है, इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर भी पुलिस से शिकायत की थी,घटना से बाद से गुप्ता अपने परिवार के साथ कहीं बाहर चले गए है। गुप्ता और हत्यारोपी का घर पास में ही है।
हत्यारोपी मधुराम ने घटना के बाद कानपुर डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव को फोनकर पूरी वारदात बताई थी, इसके बाद उसने पुलिस अधिकारियों से अपने परिवार की सुरक्षा करने की मांग की थी, हालाकि उसका आरोप था, कि रवि यादव उससे पचास हजार रुपए की रंगदारी मांग रहा था, रुपए न देने पर वह अपने तीन साथियों के साथ घर पर घुस आया। और उनकी दादी के ऊपर फायर कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर मधुराम नीचे आए तो तीनों भागने लगे, इस दौरान एक का तमंचा जमीन पर गिर गया। जिसे मधुराम ने उठाया और रवि यादव के ऊपर फायर कर दिया। जिससे रवि यादव की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने घर घेर लिया था। जिसके चलते उसे दरवाजा बंद करना पड़ा।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here