उन्नाव।दोनों परिवार शादी के लिए रजामंद नहीं हुए तो प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आज गुरुवार की सुबह प्रेमी युगल को फांसी के फंदे पर झूलता देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। प्रेमी युगल पड़ोसी गांवों के निवासी हैं। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खार पुरवा निवासी रामसेवक की बेटी शोभना 19 वर्ष और पड़ोसी गांव हसनपुर सगौड़ा निवासी झब्बू के बेटे घनश्याम 22 वर्ष के बीच अरसे से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था । दोनों ने शादी करने का मन बना लिया था। किंतु युवक और युवती के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसीलिए युवक और युवती दोनों करीब पांच दिनों पूर्व अपने-अपने घरों से भाग निकले थे। दोनों के परिजनों ने प्रेमी युगल की काफी खोज की थी। किंतु दोनों का कोई पता नहीं चल सका था। अंततः बीते 18 फरवरी को पिता रामसेवक ने घनश्याम के खिलाफ युवती शोभना को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के तहत कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। बताते हैं कि घनश्याम मुंबई स्थित एक कारखाने में मजदूरी करता था और वह करीब 15 दिनों पूर्व ही गांव आया था।
आज गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने ग्राम हसनपुर सगौड़ा और मोहन पुरवा के बीच स्थित एक खेत में खड़े पेड़ की डाल से दुपट्टे के सहारे प्रेमी युगल को फांसी के फंदे पर लटका देखा। खबर फैलते ही युवक और युवती दोनों के परिजन मौके पर जा पहुंचे और दोनों को फांसी के फंदे पर झूलता देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस उपाधीक्षक अरविंद चौरसिया ने बताया कि प्रेमी युगल ने आत्महत्या की है। घटना की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।