युवक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों का का मचा कोहराम,घरों नहीं जले चूल्हे, पैनल से हुआ युवक का पोस्टमार्टम, DCP क्राइम सहित 14 थानों का फोर्स सहित पीएसी बल रहा तैनात, सुबह होगा अंतिम संस्कार

0
46
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र गांव दौलतपुर में मृतक युवक रवि यादव का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। गांव में तनाव को देखते हुए कानपुर DCP क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने खुद कमान संभाली, गुरुवार दोपहर डॉक्टरो ने पैनल से मृतक के शव का पोस्टमार्टम हुआ जिसके बाद शव पुलिसबल की मौजूदगी में गांव पहुंचा। जहां परिजन मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए कानपुर देहात स्थित मूसानगर घाट पर लेकर जाना था हालांकि कानपुर नगर पुलिस ने कानपुर देहात पुलिस से संपर्क करके अंतिम संस्कार कराने की पूरी तैयारी करवा ली थी! घटना के बाद दौलतपुर गांव में घरों में चूल्हे नहीं जले है। चाय की दुकान हो या घरों में बाहर बैठे लोग सभी के जुबान पर बस एक ही चर्चा थी कि ऐसा क्या कारण रहा, जिसके पीछे रवि यादव की हत्या हो गई। परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है।

फोटो नव हिन्दुस्तान पत्रिका।

गांव में तनाव का माहौल देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। गांव में लोगों के द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ी लोड तैयार खड़ी रही मृतक युवक रवि यादव का शव गांव पहुंचते ही अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया जाएगा।
गांव में हत्यारोपी और मृतक रवि यादव के घर की दूरी लगभग चालीस मीटर है। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए हत्यारोपी के घर के बाहर एक कंपनी पीएसी बल को तैनात किया गया है। इसके साथ ही मृतक के घर से लेकर गांव की गलियों में 14 थाने का पुलिस बल सहित दो कंपनी पीएसी तैनात कि गई है।मृतक रवि यादव का शव गुरुवार शाम गांव पहुंचते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। हर तरफ चीख पुकार मची हुई है। परिजनो का रो रोकर कर बुरा हाल है। परिजनो ने सूर्य अस्त होने के चलते पुलिस से युवक के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। हालाकि कानपुर एडीसीपी साउथ महेश कुमार परिजनो को समझाने का प्रयास करते रहे फिलहाल परिजन कल सुबह युवक के शव का अंतिम संस्कार करने की जिद पर अड़े रहे।

फोटो नव हिन्दुस्तान पत्रिका।

सूरज ढलने के चलते परिजनो और ग्रामीणों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। युवक के पिता बिधनू के पास जाम में फंसे हुए थे। उन्होंने पुलिस से कहा कि हम आकर बताएंगे अंतिम संस्कार आज करेंगे या फिर कल यह बात सुनकर पुलिस की एक गाड़ी पिता को लेने के लिए बिधनू रवाना हुई है। पुलिस अधिकारियों को मृतक के पिता से युवक के शव का अंतिम संस्कार कराने की आस थी लेकिन परिजन ग्रामीण पुलिस से कह रहे थे कि वह शव का अंतिम संस्कार किसी भी हालत में रात में नहीं होने देंगे! पुलिस व अन्य रिश्तेदारों के काफी प्रयास के बाद मृतक के पिता और कुछ परिजन शाम को ही अंतिम संस्कार को राजी हो गए लेकिन मृतक के मँझिले भाई कन्हैया ने पुलिस और परिजनों से कहा कि वह सूरज ढलने के बाद भाई के शव का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे! इसके बाद पुलिस बैकफुट में आई और 12 थानों का पुलिस फोर्स वापस लौट गया। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए दो कंपनी पीएसी सहित दो थाने का पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं सादी वर्दी में भी पुलिसबल की तैनाती की गई है।

फोटो नव हिन्दुस्तान पत्रिका।

कानपुर एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि परिजनो को काफी समझाने का प्रयास किया गया पर वह अंतिम संस्कार करने के लिए नहीं माने है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। कल सुबह परिजनों की स्वेच्छा से शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में युवक के शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here