संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र के डोहरु गांव में एक ही फंदे पर प्रेमी जोड़े ने सुसाइड कर लिया। शादी के एक दिन पहले युवती ब्यूटी पार्लर से भाग गई थी। जबकि जब कि प्रेमी सूरत से नौकरी छोड़कर आया था। इसके बाद दोनों ने खंडहर में फांसी लगा ली। दुर्गंध आने पर गांव वाले वहां पहुंचे, तो दोनों की लाश मिली।
पुलिस-फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। दो परिवारों ने एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह दोनों परिवारों को जांच का आश्वासन देकर शांत कराया। घटना बुधवार देर रात की है, गुरुवार सुबह दोनों की लाश सजेती थाना क्षेत्र के डुहरू गांव में मिली थी। वहीं, ADCP महेश कुमार ने बताया कि सुसाइड का मामला लग रहा है! डोहरू गांव में प्रेमी युगल का शव फंदे पर लटकता मिला था। गुरुवार को दोनों के परिवार के लोग पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। जवाहर नगर द्वितीय कस्बा निवासी पुत्तन उर्फ उत्तम संखवार ने युवती की पहचान बेटी सोनी (21) के रूप में की है। जबकि युवक की पहचान मखौली गांव निवासी अंकित (22) के रूप में हुई है। दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की सोनी के पिता ने बताया-सोनी कि 15 फरवरी को शादी होनी थी। शादी के ठीक एक दिन पहले दोपहर 12:30 बजे ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन देर शाम तक लौटकर नहीं लौटी,तब घाटमपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आरोप भी लगाया था कि उनकी बेटी को अंकित और उनके परिवार के लोगों ने अगवा कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच की,लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
सूरत से आते ही बैग रखकर घर से निकला अंकित की बहन सरोजनी ने बताया कि उनका भाई सूरत में प्राइवेट नौकरी करता था। सोनी की शादी के पहले 10 फरवरी को अंकित घर आ गया। फिर बाहर जाने लगा। इस पर मां फूलमती ने रोका। पूछा-कहां जा रहे हो? उसने बताया कि एक दोस्त से मिलना है।
मां फिर भी नहीं मानी और सिर में हाथ रखाकर कसम दिलाई। कहा-‘कि सोनी की शादी है उसके घर नहीं जाओगे और उससे मिलोगे नहीं।’ इसके बाद अंकित घर से निकल गया। कई दिन तक घर नहीं आया। परिवार के लोगों ने रेउना थाने में बेटे के लापता होने की शिकायत की थी। लड़की की मां पर 5 हजार भेजकर बुलवाने का आरोप सोनी के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि अंकित गांव नहीं आना चाहता था। सूरत में नौकरी करने के बाद भी उसके पास एक भी रुपए नहीं बचता था लड़की की मां अंकित से बेटी की शादी कराना चाहती थी, लेकिन परिवार के लोग राजी नहीं थे। इस वजह से शादी से पहले लड़की की मां ने ही 5 हजार रुपए लड़के के अकाउंट में भेजकर उसे कानपुर बुलाया था।