जागरण पार्टी में माता रानी के भव्य भजन व भक्ति गीतों की धूम छाई रही

0
15
Oplus_131072

उन्नाव।मां दुर्गा सेवा समिति के आयोजन में द्वितीय माँ दुर्गा का जागरण बीती रात्रि में श्री श्याम श्री घनश्याम जी जागरण पार्टी द्वारा माता रानी का जागरण एवं भव्य भजन संध्या में भक्ति गीतों की धूम छाई रही। गायक कलाकारों की सुंदर गीतों की प्रस्तुति तथा आकर्षक झांकियां देख पूरे पंडाल के श्रोता भक्ति के सागर में गोते लगाते रहे ।

फतेहपुर चौरास नगर पंचायत में बूढ़ेबाबा रामलीला मैदान में बीती रात माता का जागरण आयोजित हुआ । देवी मां के जागरण का शुभारंभ कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया।लखनऊ की अंशू गोश्वामी ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, यहां भक्तों की लगी है कतार भवानी” भजन सुनाकर तालियां बटोरी। कन्नौज के सन्दीप मस्ताना ने “दरबार मे बुढ़े बाबा के दुःख दर्द मिटाए जाते हैं,दुनिया के सताए लोग यहां सीने से लगाए जाते हैं” भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कानपुर की कंचन त्रिवेदी ने अमृत की बरसे बदरिया मेरी माँ की दुअरिया भजन प्रस्तुत किया। कानपुर अमर ज्योति झांकी ग्रुप के द्वारा बाहुबली हनुमान,भस्म आरती, शिव तांडव, बृज की होली की मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की गई। समापन तारा रानी कथा व हलुआ चना प्रसाद वितरण के साथ हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष मिथलेश जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अतुल मिश्रा, सभासद कुलदीप शुक्ला, आनन्द कुमार यादव, शिवानुज पाण्डेय, राजेश शुक्ला, सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। माँ दुर्गा समिति के सदस्यों ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here