सजेती में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्याकर आरोपी ने शव को घर के अंदर घसीटा, एडीसीपी सर्किल फोर्स के साथ पहुंचे, गांव में तनाव के माहौल,पुलिस ने शांत कराकर अतिरिक्त पीएसी बल बुलाकर शव घर से बाहर निकालकर,तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

0
20
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में 19 फरवरी बुधवार को दबंगों ने बाइक सवार खेत से चारा लेने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खून से लथपथ शव को घर के अंदर घसीट लिया। जानकारी मिलते कानपुर एडीसीपी महेश कुमार सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे है। गांव में तनाव का माहौल है। अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है।

सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी 22 वर्षीय रवि पुत्र गया प्रसाद की गांव के रहने वाले दबंग युवक ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपी युवक के शव को अपने घर के अंदर घसीट ले गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो दबंग अपनी छत से तमंचा लहराते हुए बोला दूर रहो नहीं तो तुम्हे भी जान से मार दूंगा। यह भयावई घटना देख,ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी के घर को चारों तरफ से घेर लिया जानकारी मिलते ही कानपुर एडीसीपी महेश कुमार सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में तनाव का माहौल बना देख एडीसीपी ने अतिरिक्त फोर्स बुलाकर तनाव के मोर्चे को संभाला,ग्रामीण व परिवारीजन मृतक के शव को हत्यारोपी के घर से बाहर निकालने की मांग करते रहे लगभग एक घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने हत्यारोपी के घर को चारों तरफ से घेर लिया कानपुर एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हत्यारोपी मधुराम त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर करते हुए पूरा घटनाक्रम बताया, साथ ही युवक की हत्या करने की वजह भी कबूली, हत्यारोपी मधुराम ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ छत पर लेटा हुआ था। तभी गांव का रहने वाला रवि यादव उसके घर आकर उसकी दादी पर फायरिंग कर दी। दादी के जांघ में छर्रे लगे है। गोली की आवाज सुनकर वह नीचे आए तो देखा कि रवि अपने दो अन्य साथियों के साथ तमंचा लहराते हुए भाग रहा था। इस बीच एक युवक का तमंचा गिर गया और उसने तमंचा उठाकर रवि यादव पर फायरिंग कर दी। आरोप है, कि रवि यादव उससे पचास हजार रुपए की रंगदारी मांग रहा था।
कानपुर डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव लगभग 12 थानों के फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे! इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शाम 7 बजे मौके पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच की इसके सवा घंटे बाद 8:20 बजे शाम को पुलिस ने शव को आरोपित के घर से बाहर बाहर निकालकर,मौके पर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है!
मृतक रवि के दो साल पहले लूट छिनैती के मामले दर्ज हैं रवि यादव गांव में अपना वर्चस्व कायम रखना चाहता था वो लारेंस विश्नोई से प्रभावित था उसके फेसबुक एकाउंट में रवि यदुवंशी चौधरी नाम से बनाई थी! और अपनी प्रोफाइल में लॉरेंस विश्नोई की फोटो लगा रखी है!
डीसीपी ने बताया कि घटना का चश्मदीद बंटा फरार चल रहा है पुलिस की टीमें बंटा की तलाश में लगाई गई हैं! बंटा के मिलने के बाद पूछ ताँछ में ओर भी तथ्य आ सकते हैं! हालांकि कि गांव में तनाव के मद्दे नजर दो एस एच ओ व पीएसी तैनात की गई है सुरक्षा की दृष्टि में आरोपी के परिवार की चार महिलाओं घाटमपुर थाने में रखा गया है!

घटना क्रम का समय।

3:30 बजे 19 फरवरी बुधवार दौलतपुर में रवि की गोली मारकर हत्या।
3:38 बजे आरोपी रवि यादव को घसीट ले गया घर के अंदर।
3:50 बजे आरोपित का भीड़ ने घेर लिया।
4:05 बजे मौके पर पहुंची सजेती घाटमपुर पुलिस फोर्स।
4:30 बजे आरोपित ने फेसबुक पर घटना जानकारी दी।
5: 07 बजे डीसीपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे!
6: 04 बजे फोरेंसिक टीम के साथ दो कंपनी पहुंची!
7:02 बजे फोरेंसिक टीम ने आरोपित के जांच की!
8:22 बजे तक शव को पीएम के लिए भेजकरआरोपितों को किया गिरफ्तार।

देखे फोटो।

मृतक फोटो फाइल।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here