सरसौल। विकास खण्ड सरसौल के अंतर्गत रहनस रोड पर ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों में एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन युवक जिनके नाम योगेंद्र उर्फ गोलू 20 वर्ष पुत्र रामबाबू उर्फ टइयाँ, दीपक 18 वर्ष पुत्र सुनील एवं राजकरन 19 वर्ष पुत्र रज्जन ग्राम पंचायत नरायनपुर के निवासी है। वह किसी आवश्यक कार्य हेतु महराजपुर गए थे। वहीं से देर रात्रि लगभग 07:45 बजे अपने घर वापस जा रहे थे कि तभी मूँजखेड़ा मोड़ से रहनस मार्ग में कुछ दूरी पर ग्राम रहनस की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर से तीनो बाईक सवार युवक उछल कर कुछ दूरी पर गिर गए। जिनमें योगेंद्र उर्फ़ गोलू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्पश्चात राहगीर ने स्थानीय पुलिस को फोन पर सूचना दिया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को सी एच सी सरसौल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा उन्हें हैलट अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया।
वहीं सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा खनन में लगे वाहनों पर लगाम लगाने के लिये पुलिस प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखा।
