खागा,फतेहपुर।खखरेरू थाना क्षेत्र के भीमपुर मजरे मंझनपुर गांव में बीती देर शाम अज्ञात हमलावरों ने प्रधान पुत्र की गोली मारकर नृसंस हत्या कर दिया,
पुलिस ने म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
सुरक्षा के लिहाज से गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के भीमपुर मजरे मंझनपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान सावित्री देवी का पुत्र मिथुन 25 वर्षीय बीती देर शाम गाँव में चल रहे खड़ंजा निर्माण कार्य की देखरेख कर घर लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने उसके ऊपर ताबतोड़ फायरिंग शुरू कर दिया, फलस्वरूप गोली लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े जिन्होंने हमलावरों को ललकारा तो वह पकड़े जाने के डर से असलहा लहराते हुए फरार हो गये,
ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्वजनों को दी, सूचना पाकर घटना स्थल पर रोते बिलखते पहुंचे स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर पहुँची पुलिस म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। जो कि वारदात की कई बिंदुओं जिनमे चुनावी रंजिश, आशनाई, नशेबाजी व पैसों के लेनदेन जैसे कई अहम बिन्दु सामिल हैं।
दिनदहाड़े हुए गोली काण्ड से क्षेत्र में सनसनी व दहशत फैल गई, घटना की सही वजह समाचार लिखे जाने तक स्प्ष्ट नहीं हो पाई,
ग्रामीणों के बीच म्रतक के अंतरंग सम्बंध उसी के गांव की ही एक महिला से होने जिसके चलते दोनों न सिर्फ पूर्व में घर से भाग चुके थे, बल्कि म्रतक की कथित प्रेमिका के हत्यारोपी पति द्वारा दोनों को घर के अंदर प्रेमालाप व रंगरेलियां मनाते रंगे हाँथ पकड़े जाने व उसके पश्चात गांव में पँचायत होने जिसके चलते महिला के हत्यारोपी पति से म्रतक की खुन्नस होने की चर्चा भी रह रह कर उठती रही। जबकी स्वजनों ने घटना की वजह मामूली वाद विवाद व पुरानी चुनावी रंजिश बताया है।
जिन्होंने ऐसी किसी बात से साफ इंकार किया है।
फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य संकलन किया है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है, जिसने जांच के बाद ही वारदात की सही वजह स्प्ष्ट होने व उसके पहले वारदात को लेकर कुछ भी बोलना अनुचित व जल्दबाजी करार दिया है।
सनसनीखेज हत्याकांड की सूचना पाते ही एसपी धवल कुमार जायसवाल एएसपी विजय शंकर मिश्रा सीओ ब्रजमोहन राय एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम के साथ देर रात गांव पहुंचे जिन्होंने वारदात का जायजा लेते हुए म्रतक के स्वजनों समेत ग्रामीणों से अलग अलग पूंछतांछ कर जानकारी जुटाई,
म्रतक के पिता सुरेश कुमार के पिता सुरेश कुमार की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज किया है, जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूंछतांछ जारी है।
हलांकि समाचार लिखे जाने तक आरोपियों के नाम स्प्ष्ट नहीं हो पाए।
एसपी ने घटना के खुलासे के लिए अलग अलग कई टीमो का गठन किया है, जिसमें एसओजी, इंटेलिजेंस सर्विलांस व थाना पुलिस की टीम को शामिल किया है, सभी टीमो को एसपी श्री जायसवाल ने घटना के शीघ्र अनावरण व आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
हत्याकांड के तुरंत बाद से ही गांव में दो पक्षों के बीच तनातनी का माहौल बन गया, जिसको देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है, पुलिस कर्मी दोनों पक्षो के लोगो की गतिविधियों पर पैनी निगाहें गड़ाए हुए हैं।
युवक की हत्या की खबर पाते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया, सगे सम्बन्धी व स्वजन रो- रो कर बेहाल रहे।
म्रतक पांच भाइयों व तीन बहनों के बीच दूसरे नम्बर का था।
मामले के बावत एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने कहा कि म्रतक के पिता की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है, नामजद आरोपियों में दो को हिरासत में लेकर उनसे पूंछतांछ की जा रही है, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, फिर भी घटना की जांच कई अन्य अहम बिंदुओं के तहत भी की जा रही है, शीघ्र ही घटना का अनावरण कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
देखे वीडियो।