सरसौल,कानपुर। विकासखंड स्थित ग्राम सभा भदासा के सैमसी झील का जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि 2.5करोड़ रुपए की लागत से 2023 में जीर्णोद्धार की गई झील की स्थिति बेहद खराब है।
निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आईं। पूरी झील जलकुंभी से ढकी हुई है पानी का स्तर बहुत कम पाया है झील की बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बैठने के लिए लगाए गए पत्थर टूटे हुए हैं। गांव का गंदा पानी झील में जा रहा है। सोलर पैनल के पोल गिरे हुए मिले।
डीएम ने संबंधित एएमए को फटकार लगाते हुए पूछा कि झील की इस दुर्दशा के लिए जिम्मेदार लोगों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। एएमए ने बताया कि संबंधित लोगों को नोटिस भेजा गया था इस पर डीएम ने कहा कि सिर्फ नोटिस भेजना काफी नहीं है, हमें जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए। उन्होंने जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाने का निर्देश दिया।
देखे फोटो।