जिलाधिकारी ने सार्वजनिक अमृत सरोवर एवं ओपेन जिम का किया निरीक्षण, लापरवाही पर आवश्यक कार्यवाही हेतु दिया निर्देश,कमेटी गठित कर रिपोर्ट देने के लिए किया निर्देशित।

0
37
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर।महाराजपुर विधानसभा स्थित सलेमपुर पंचायत में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा22.7 लाख की लागत से निर्मित सार्वजनिक अमृत सरोवर व ओपन जिम का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि ओपन जिम के पांच में से चार उपकरण टूटे हुए हैं जिनमे जंग लग चुकी है l इनमें एंटीरस्ट नहीं कराया गया जल निकासी पाइप की चौड़ाई बहुत मोटी मिली और अमृतसरोवर में लगे जाली व खम्भे क्षतिग्रस्त अवस्था में पाए गएl इस पर जिलाधिकारी ने अत्यंत नाराजगी व्यक्त किया l उन्होंने लापरवाही और अनियमितता पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिएl साथ ही, जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक, ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग PN दीक्षित व अधिशासी अभियंता PWD की सदस्यता में कमेटी गठित कर जांच करके रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए l

जिलाधिकारी ने सरसौल स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने गौवंशों के स्वास्थ्य और चारे की व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही, सरसौल पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, एसडीएम नरवल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here