राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

0
21
Oplus_131072

उन्नाव।महाविद्यालय में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।विदित है कि पूर्व में सड़क सुरक्षा जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमें विजित छात्र-छात्राओं को परिवहन विभाग उन्नाव उत्तर प्रदेश के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती श्वेता वर्मा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य दीप्ति खरे द्वारा पुरस्कार राशि प्रदान की गई। प्रतियोगिताओं के क्रम में भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः आंचल सिंह,बांगरमऊ, दीक्षा प्रजापति, उन्नाव एवं निवेदिता, गोसाई खेड़ा को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हेतु विजित धनराशि (रुपए 5 000,3000 एवं 2000 ) प्रदान किए गए।चित्रकला प्रतियोगिता में क्रमशः मुस्कान, अंशु गुप्ता, निधि यादव, को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हेतु उक्त धनराशि प्रदान की गई।इसी क्रम में क्विज प्रतियोगिता में क्रमशः शिवम, वासुदेव, एवं निवेदिता, को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हेतु उक्त धनराशि प्रदान की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन में सड़क सुरक्षा प्रभारी डॉ०प्रियंका गौड़, डॉ० कीर्ति मदनानी एवं राधेश कुमार ने अपना सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय से प्रो०रश्मि श्रीवास्तव, प्रो० आर.पी . वर्मा,गुरु प्रसाद राठौर, जितेंद्र कुमार एवं कार्यालय से विवेक तिवारी, अरुण कुमार राजेश कुमार उपस्थित रहे। परिवहन विभाग से मोहित तिवारी एवं बृजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here