सरसौल हाइवे पर भीषण सड़क हादसाः कुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक के द्वारा मारी गई टक्कर, 2 गंभीर

0
64
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत,कानपुर के प्रयागराज नेशनल हाइवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया महुआगांव ओवरब्रिज के पास एक अज्ञात ट्रक के द्वारा कुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है

रविवार की घटना है, जब गुजरात निवासी पिंकेश (रमेश के पुत्र) और चिराग किया अपने दो अन्य साथियों के साथ कुंभ में से स्नान करके वापस गुजरात जा रहे रहे थे। ट्रक के द्वारा टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस के ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पिंकेश और चिराग को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य दो को मामूली चोटें आईं। चिराग की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

थाना प्रभारी द्वारा बताया गया ,कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here