संवाददाता,घाटमपुर। ब्लॉक के तिरहर पट्टी के गाँव असवारमऊ गांव के तालाब मैदान में 1फरवरी से चल रहे ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र की 32 टीमों ने इंट्री लेकर खेल में प्रतिभाग किया पंद्रह दिन खेले गए मैचों में सभी मैच रोमांचकारी रहे जिसमें सेमीफाइनल के बाद 16 फरवरी रविवार को फाइनल मैच में ग्रामीण स्तर की चुनिंदा टीम असवारमऊ और भटपुरवा के बीच खेला गया जिसमें भटपुरवा टीम के कैप्टन ने टास जीतकर बैटिंग का निर्णय लेते हुए 16 ओवर में भटपुरवा टीम ने 7विकेट खोकर 128 रनों का लक्ष्य रखा वहीं 128 रनों का पीछा करते हुए असवारमऊ टीम ने 9ओवर में 10 विकेट गवांकर मात्र 43 रनों में ही सिमट गई ,,क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट पहुंचे ग्रामीण दर्शकों ने मैच खूब आनंद लिया जहां क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह भरते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदस्य जिला पंचायत रामकरन निषाद,प्रधान महावीर निषाद, भाजपा बरीपाल मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र निषाद, ग्राम विकासधिकारी विशाल वर्मा,व भटपुरवा टीम के संचालक संदीप कर्णधार सहित सभी का आयोजकों ने जोरदार स्वागत किया

इसके बाद अतिथियों ने विजेता उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सभी खिलाड़ियों हौसला अफजाई किया साथ आयोजकों को सफल आयोजन का आभार जताते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलभावना की जागरूकता के लिए सफल प्रोत्सान की अपील की।
