घाटमपुर तहसील दिवस में जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित हुआ बेहोश,भूमाफियाओं से परेशान युवक की बिगड़ी हालत ,भाई का आरोप अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई

0
37
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। तहसील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, हमीरपुर जिले के भरूआ सुमेरपुर निवासी दीपांशु कसौधन शिकायत करते समय अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद पीड़ित के भाई दीपक कुमार ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या उनके भाई को भूमाफियाओं से मरवा डालेंगे।वर्ष 2021का है, दीपांशु ने जब घाटमपुर तहसील के सजेती थाना क्षेत्र में रामपुर स्थित गाटा संख्या-1365 ख को जयकरन से खरीदा था। दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्होंने जमीन पर लोहे के एंगल लगा दिए थे। दीपक के अनुसार, तहसील अधिकारियों की मिलीभगत से भूमाफियाओं ने रात के अंधेरे में एंगल उखाड़कर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। तब से पीड़ित परिवार लगातार तहसील अधिकारियों से शिकायत कार रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। समाधान दिवस में दीपांशु के बेहोश होने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई उन्होंने तुरंत युवक को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। उपरोक्त घटना प्रशासनिक उदासीनता और भूमाफियाओं के बढ़ते हौसले को दर्शाती है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here