सरसौल। विकास खण्ड सरसौल के अंतर्गत ग्राम पंचायत भदासा में परचून की दुकान पर अवैध रूप से पेट्रोल बिक्री करने वाले दुकानदार के पुत्र ने छह वर्षीय के बच्चे के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। जिससे बच्चा काफी झुलस गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित के पिता संदीप कुमार ने महाराजपुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि यह घटना शाम लगभग 06:30 का है, घर में वैवाहिक कार्यक्रम है जिस पर रिवाज के अनुसार घर की सभी महिलाएं तालाब जा रही थी साथ में उनका पुत्र भी था, वह महिलाओं से कुछ दूरी पर था जैसे ही वह दुकान के सामने आया तो गांव के ही राजू यादव जिसकी गाँव में ही परचून की दुकान संचालित है तथा वह दुकान पर अवैध रूप से पेट्रोल भी बेचता है, का पुत्र लगभग 15 वर्ष का है उसने उनके पुत्र आरूष शर्मा उम्र 6 वर्ष पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। जिस पर परिजनों ने इलाज के लिए उसे सी एस सी सरसौल ले गए जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर उर्सला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
तत्पश्चात पीड़ित पिता ने थाने में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पिता पुत्र के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने की माँग किया है।
देखे फोटो।