विवादित जमीन की पैमाइश के दौरान राजस्व टीम पर दबंगों ने की अंधाधुंध फायरिंग, टीम ने भागकर बचाई जान,4 के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

0
54
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।बिधनू के दुर्जनपुर में राजस्व विभाग की टीम के द्वारा विवादित 24 बीघा जमीन की पैमाइश के दौरान दबंगों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर फायरिंग कर दी। टीम ने भागकर बचाई अपनी जान, पीड़ित ने बिधनू थाने पहुंचकर तीन नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बिधनू थाना क्षेत्र के जामू गांव निवासी जगदेव परिहार, अनुराग,रामप्रताप परिहार,कृष्ण गोपाल परिहार और दुर्जनपुर गांव निवासी एडवोकेट विशाल वर्मा,सागर परमार के बीच लगभग 24 बीघे जमीन का पिछले तीन साल से विवाद चल रहा है दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज करवाए हैं,गुरुवार को कानूनगो वीरेंद्र शुक्ला के साथ छ:सदस्यीय टीम बिना पुलिस फोर्स को सूचना दिए विवादित जमीन की पैमाइश करने गयी इसी दौरान दबंगों ने राजस्व टीम पर फायरिंग कर दी। राजस्व टीम ने भागकर अपनी जान बचाई है। इसके बाद पीड़ित ने बिधनू थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही थी। इसके बाद पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की तो अधिकारियों के आदेश पर बिधनू थाने में तीन नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज पर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व टीम को विवादित जमीन को नापने से पहले पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी।घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here